सलमान और शाहरुख ख़ान का फ़ैन हूंः आमिर ख़ान

  • सुप्रिया सोगले
  • मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए
आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, सीक्रेट सुपरस्टार मूवी के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर ख़ान

आमिर ख़ान का कहना है कि वो सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान के काम के फ़ैन हैं.

'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से मुख़ातिब आमिर ख़ान ने कहा, ''एक या दो फ़िल्में फ़्लॉप होने से स्टारडम पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. सलमान और शाहरुख़ बहुत बड़े स्टार हैं और मैं उनके काम का फ़ैन हूं. मैं इस तरह से तुलना नहीं करता.''

सलमान ख़ान की पिछली फ़िल्म 'ट्यूबाइट' फ़्लॉप रही और शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्में भी उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं कर पा रही हैं. मगर आमिर ख़ान की फ़िल्में कमाई में नए रिकॉर्ड बना रही हैं.

जब आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें सलमान और शाहरुख़ जैसे स्टारडम की चाहत है तो उन्होंने कहा, "मैं जहां हूं, वहां ख़ुश हूं. मेरे और दर्शकों के बीच एक प्यार भरा रिश्ता है जो मेरे इतने सालों के काम से बना है."

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, 'सीक्रेट सुपरस्टार' फ़िल्म की टीम के साथ आमिर ख़ान

आमिर ने कहा, "दर्शकों के साथ इस रिश्ते ने मुझे बेपनाह ख़ुशी दी है और मैं उनका आभारी हूं. वरना कितने लोगों को आज़ादी मिलती है कि वे मनचाहा काम कर पाते हैं. जिस मुक़ाम पर मैं हूं, मुझे ख़ुशी है."

जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह ख़ुद को फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे कमाऊ पूत मानते हैं, तो वह कहते हैं, 'रचनात्मक काम बहुत ही अप्रत्याशित होता है. हम सब अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं. कभी सफल होते हैं तो कभी नहीं होते हैं.''

आमिर ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, शाहरुख़ और सलमान के

आमिर ने नहीं देखी 'बाहुबली'

जहां आमिर खान की फ़िल्मों ने कई रिकॉर्ड बनाए वहीं तेलुगू फ़िल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न' ने हिंदी फ़िल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बाहुबली की सफलता से ख़ुश आमिर ने माना कि बाहुबली ने साबित कर दिया है कि भाषा दीवार नहीं है.

उन्होंने यह भी माना कि बाहुबली ने हिंदी फ़िल्मों को नई संभावनाओं से रूबरू करवाया है. हालांकि आमिर ख़ान ने अब तक बाहुबली नहीं देखी है और उनका कहना है कि वह जल्द इसे देखना चाहेंगे.

अपनी आने वाली फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर ख़ान एक संगीत सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं जो एक नौजवान मुस्लिम लड़की के सपने पूरे करने के लिए प्रेरणा बनते हैं. मीडिया से मुख़ातिब हुए आमिर ने अपने बचपन के अधूरे सपने का ज़िक्र किया.

आमिर ख़ान और ज़ायरा वसीम

इमेज स्रोत, Spice PR

इमेज कैप्शन, फ़िल्म में म्यूज़िक स्टार की भूमिका अदा कर रहे हैं आमिर ख़ान

आमिर ने बताया कि जब वह 14 साल के थे तब टेनिस खेलने के शौक़ीन थे और ज़्यादा वक़्त इसी में बिताया करते थे. पढ़ाई में कमज़ोर होने के कारण पिता ताहिर हुसैन ने उनके टेनिस खेलने पर पाबंदी लगा दी थी. इस वजह से उनका टेनिस से नाता भी टूट गया और पढ़ाई में अंक भी अच्छे नहीं आए.

'दंगल' फ़िल्म से चर्चा में आईं ज़ायरा वसीम इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)