Move to Jagran APP

पाक, चीन की 36 मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगा भारत

पिछले कुछ समय से भारतीय विदेश नीति भले ही अमेरिका की ओर झुकती दिख रही है, लेकिन शनिवार का दिन भारत-रूस के रिश्तों में पुरानी गरमाहट लेकर आया।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sat, 15 Oct 2016 08:55 PM (IST)Updated: Sun, 16 Oct 2016 03:08 AM (IST)
पाक, चीन की 36 मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगा भारत

जयप्रकाश रंजन, बेनोलिम (गोवा)। पिछले कुछ समय से भारतीय विदेश नीति भले ही अमेरिका की ओर झुकती दिख रही है, लेकिन शनिवार का दिन भारत-रूस के रिश्तों में पुरानी गरमाहट लेकर आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच ब्रिक्स सम्मेलन से पहले हुई बैठक पूरी तरह से उम्मीदों पर खरी उतरी है। दोनों देशों ने बदलते वैश्विक माहौल और एक-दूसरे की जरूरतों के मुताबिक द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने की कोशिश की है।

loksabha election banner

मोदी और पुतिन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद 16 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें 43 हजार करोड़ रुपये का रक्षा समझौता भी शामिल है। इसके तहत भारत रूस से पांच एस-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम और 200 कामोव हेलीकॉप्टर खरीदेगा।

इस मामले पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बीच विशिष्ट और अनूठे रिश्ते हैं। भारत और रूस के कारोबार आज ज्यादा गहराई से जुड़े हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देश साथ हैं। दो नए दोस्तों से एक पुराना दोस्त अच्छा होता है।'

एस-400 रूस का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे हासिल कर लेने के बाद हमारी सेना पाकिस्तान और चीन की 36 परमाणु मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगी। भारत तीन मिसाइल रक्षा प्रणाली पाकिस्तान और दो सिस्टम चीन से लगती सीमा पर तैनात करने की योजना बना रहा है। कामोव केए 226 बहुउद्देश्यीय हेलिकॉप्टर है। यह सैन्य अभियानों और प्राकृतिक आपदा के दौरान बहुत काम आता है।

इसके अलावा दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी, शिक्षा, रेल की गति बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। रूस ने एनएसजी और सुरक्षा परिषद में भारत को जल्द शामिल किए जाने का भी समर्थन किया है।

इन समझौतों की तुलना 1971 में सोवियत संघ के साथ हुए समझौते से की जा रही है। मोदी ने इन समझौतों के जरिये रूस को आश्वस्त किया है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों से हथियार खरीदने के बावजूद इस पुराने सहयोगी की अहमियत खत्म नहीं हुई है। सनद रहे कि भारत की सैन्य जरूरतों का 70 फीसद हिस्सा अब भी रूस से पूरा होता है।

एस-400 ट्रंफ एयर डिफेंस मिसाइल समझौते को सैन्य जानकार एशिया में गेम चेंजर के तौर पर देख रहे हैं। फ्रांस के साथ हुए राफेल डील के बाद यह राजग सरकार का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा सौदा है।

कारोबार पर बढ़ेगा जोर

लंबे समय तक रूस भारत का सबसे बड़ा कारोबार साझेदार था। लेकिन अब अमेरिका और भारत का आपसी कारोबार भारत-रूस से 12 गुणा अधिक और भारत-चीन का कारोबार 10 गुणा अधिक है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस समस्या को दूर करते हुए भारत-रूस के आपसी निवेश को वर्ष 2025 तक बढ़ा कर 50 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है।

मोदी ने पुतिन से आग्रह किया है कि केंद्रीय एशियाई देशों के साथ मिलकर दोनों देशों को मुक्त व्यापार समझौते की संभावना तलाशने का काम तेजी से शुरू करना चाहिए। ऊर्जा क्षेत्र के समझौतों पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान का कहना है कि रूस भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए अहम साझेदार होगा।

छह सबसे अहम समझौते

--भारत रूस से पांच एस-400 ट्रंफ एयर डिफेंस एंटी मिसाइल सिस्टम खरीदेगा

--200 कामोव हेलीकॉप्टर की खरीद पर मुहर। 40 रूस से आएंगे। शेष भारत में बनेंगे

--भारत और रूस गैस पाइपलाइन बिछाने की संभावना तलाशेंगे

--कुडानकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दो नई इकाइयां लगाई जाएंगी

--विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के लिए आयोग का गठन होगा

--जहाज निर्माण के लिए भारत में स्थापित होगा विशेष संस्थान

पढ़ें- ब्रिक्स सम्मेलनः आतंक के खिलाफ भारत को चीन व रूस का मिला साथ

पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, NSG और आतंकवाद पर हुई बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.