इसे कहते हैं ‘डेथ ट्रेन’, ये है अमेरिका में घुसपैठ कराने वाली मालगाड़ी

7 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इंटरनेशनल डेस्क. डोनाल्ड ट्रम्प  ने राष्ट्रपति बनने से पहले अपना जो अजेंडा बताया था और जो-जो बड़े वादे किए थे, चुनाव जीतने के बाद उनका हश्र कुछ अच्छा नहीं दिख रहा। चुनाव वादों का धरोहर रहा मेक्सिको दीवार के लिए ट्रम्प बजट तक नहीं जुटा पाए दरअसल, अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रहने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या मेक्सिको की है। मालगाड़ी से करते हैं अमेरिका में घुसपैठ...
 
- पुलित्जर विनर फोटोग्राफर जॉन मूर ने ये फोटोज क्लिक की हैं।
- मूर ने बताया है कि किस तरह लोग मेक्सिको से अमेरिका में एंट्री के लिए जान जोखिम में डालते हैं।
- दरअसल, मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिकन कंट्री ग्वाटेमाला के बीच दो मालगाड़ियां चलती है।
- इस मालगाड़ी से सीमेंट, लोहा, अनाज, डीजल, फल और सब्जियों का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट होता है। 
- ये दोनों ट्रेन हफ्ते में एक बार मेक्सिको से ग्वाटेमाला तक का सफर तय करती हैं। 
- यही मालगाड़ियां घुसपैठियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन खतरनाक भी।
- घुसपैठिए ट्रेन की छत पर सवार होकर तकरीबन 13-14 घंटे का सफर तय करते हैं।
- ग्वाटेमाला पहुंचने के बाद लोग पैदल ही कई किमी का सफर तय करते हुए अमेरिका में एंट्री की कोशिश करते हैं।
 
इसलिए कहा जाता है डेथ ट्रेन
- मूर बताते हैं कि ग्वाटेमाला में आर्मी का जमावड़ा होने के चलते घुसपैठिए ग्वाटेमाला के मुख्य स्टेशन तक नहीं जाते।
- इसके चलते लोग ग्वाटेमाला पहुंचने से पहले ही ट्रेन से उतरने की हर तरह की कोशिश करते हैं।
- अक्सर ट्रेन की स्पीड कम न होने पर घुसपैठियों को चलती ट्रेन से ही जंप लगानी होती है।
- इस कोशिश में अब तक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं व सैकड़ों गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
- इसी के चलते इन ट्रेनों को ‘डेथ ट्रैन’ भी कहा जाता है।
 
ड्रग्स डीलर्स के निशाने पर होते हैं घुसपैठिए
- यह ट्रेन मेक्सिको व ग्वाटेमाला के ड्रग्स तस्करों के निशाने पर भी रहती है।
- दोनों ही ओर से कई खतरनाक गैंग्स ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई भी करती हैं।
- इसके लिए ड्रग्स डीलर व गैंग्स घुसपैठ करने वालों का जमकर फायदा उठाती हैं।
- गैंग्स द्वारा घुसपैठ करने वाले लोगों से लूटपाट के साथ महिलाओं से रेप भी आम बात हो चुकी है।
- अमेरिका में एंट्री करवाने के लिए मेक्सिको के साथ ग्वाटेमाला में कई एजेंट्स भी एक्टिव हैं। 
- एजेंट्स ग्वाटेमाला के अलावा होन्डूरास और कोस्टारिका जैसे सेंट्रल अमेरिकी देशों से भी लोगों की अमेरिका में एंट्री करवाते हैं।
 

आगे की स्लाइड्स में देखें, फोटोग्राफर जॉन मूर द्वारा क्लिक की गईं इस ‘डेथ ट्रेन’ की फोटोज...

    Top Cities