Move to Jagran APP

लोगों ने नकद टिकट बुंकिग के जरिए निकाला रिफंड पाने का ये नायाब तरीका

500-100 के नोट बंद होने के बाद अचानक रेलवे की विंडो बुकिंग में चार गुना बढोत्तरी हो गयी।

By kishor joshiEdited By: Published: Wed, 09 Nov 2016 09:50 PM (IST)Updated: Thu, 10 Nov 2016 10:45 AM (IST)
लोगों ने नकद टिकट बुंकिग के जरिए निकाला रिफंड पाने का ये नायाब तरीका

संजय सिंह, नई दिल्ली। पांच सौ और हजार के पुराने नोट बंद होने के बाद रेलवे और हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग में नकदी के लेनदेन में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रेलवे की विंडो बुकिंग चार गुना तो हवाई जहाज की डेढ़ गुना तक बढ़ने की खबर है।

loksabha election banner

इसी तरह पेटीएम के जरिए ऑफलाइन भुगतान में भी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 50 हजार रुपये से अधिक कीमत के टिकट नकदी से बुक कराने वाले यात्रियों की निगरानी के आदेश दिए हैं।

नये नोट पाकर लोगों में दिखी खुशी कहा नोट अच्छे हैं, देखें तस्वीरें

पढ़ें- नोट बंद होने से मुश्किल में 180 देशों के पंद्रह सौ राजनयिक

रेलवे की विंडो बुकिंग अचानक बढ़ गई है। जहां आम तौर पर रेलवे के 58 फीसद टिकट आइआरसीटीसी के वेबसाइट के जरिये बुक कराए जाते हैं जिसमें ऑनलाइन पेमेंट होता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के एलान के बाद आइआरसीटीसी की बुकिंग घट गई और विंडो बुकिंग में जबरदस्त उछाल आ गया। रेलवे के सूत्रों के अनुसार जहां रोजाना तीन लाख विंडो टिकट बुक होते थे, वहीं बुधवार को 12 लाख विंडो टिकटों की असाधारण बुकिंग हुई।

इस विषय में पूछे जाने पर रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद ने कहा कि निश्चित रूप से विंडो बुकिंग में इजाफा हुआ है। अभी इसका सही आंकड़ा अभी देना मुश्किल है। लेकिन इस रुख के कारणों की जांच अवश्य कराई जाएगी। जमशेद के मुताबिक 500 व 1000 के पुराने नोट वाले ग्राहकों को बकाया रकम के भुगतान के लिए रेलवे के पास नकदी की कमी न हो, इसके लिए काउंटरों पर पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने के प्रबंध किए गए हैं।

पढ़ें- 1000-500 के नोट बंद होने का पड़ोसी देश नेपाल पर व्यापक असर

इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने 'हाई वैल्यू बुकिंग' की निगरानी के लिए विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किया है। यह ऐसी बुकिंग की निगरानी की करेगा जिसमें 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य के आरक्षण टिकट विंडों पर नकदी देकर खरीदे गए होंगे। बुकिंग कर्मचारियों को ऐसे बड़े ग्राहकों से पैन कार्ड दिखाने तथा उनका नंबर दर्ज करने को भी कहा गया है। ऐसे टिकट आम तौर पर लंबी दूरी की यात्राओं (खासकर दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बेंगलुरु, दिल्ली-गुवाहाटी) के लिए खरीदे जा रहे हैं।

विंडो बुकिंग में काफी संख्या ऐसे ग्राहकों की बताई जा रही है जो महज काले धन को सफेद करने के लिए बुकिंग करा रहे हैं। माना जा रहा है कि इनका इरादा पहले 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के जरिये बुकिंग कराने और बाद में टिकट कैंसिल कराकर नए नोटों के रूप में रिफंड वापस लेने का है।

पढ़ें- जन- धन के 25.45 करोड़ खाते आएंगे काम, नोट बदलने का बनेंगे सहारा

हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग में भी नकदी का चलन बढ़ गया है। साथ ही सकल बुकिंग में भी इजाफा हुआ है। स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने बताया कि समग्र बुकिंग में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि नकदी बुकिंग भी बढ़ गई है। अन्य एयरलाइनों की कैश व समग्र बुकिंग में भी 50 फीसद तक की वृद्धि की खबर है। सूत्रों के अनुसार एयरलाइनों की बुकिंग बढ़ने की वजह भी काला धन को सफेद करने की कुछ यात्रियों की मंशा है जो बाद में बुकिंग कैंसिल कराकर थोड़े कम लेकिन नए नोट हासिल करना चाहते हैं। काला धन की आंशका से कई एयरलाइनों ने किराये को छोड़ अन्य चीजों जैसे कि खाने-पीने के सामान के भुगतान में नकदी लेने पर रोक लगा दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.