शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही ड्रग्स केस देश में चर्चा में बना हुआ है। इस बीच देश के सीनियर वकील और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने ड्रग्स पर अजीबो-गरीब बयान दिया है।

उन्होंने ड्रग्स को गुटखा-शराब और सिगरेट की तरह छूट दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स तो जीवन की जरूरत है और ये जिंदगी के दर्द को कम कर देता है, इसका संतुलित रूप से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

तुलसी ने कहा कि ड्रग्स तो हर किसी के जीवन का हिस्सा है। नुकसान तो शराब, तंबाकू और गुटखा भी पहुंचाता है लेकिन टैक्स देने के बाद जब इन ड्रग्स के सेवन की इजाजत है तो ड्रग्स की क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि कई बार ड्रग्स को दवा के रूप में लेना होता है, तो इसके इस्तेमाल को क्यों ना मंजूरी दे दी जाए। तुलसी का मानना है कि एनडीपीएस एक्ट 1985 में संशोधन होना चाहिए, क्योंकि इससे कई बार लोगों का शोषण होता है।

बता दें कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी को देश का जाना माना कानूनविद् माना जाता है। बीते साल वह तब चर्चा में आए थे, जब वह अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान तुलसी और पीएम मोदी के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी।

क्या है शाहरुख के बेटे आर्यन का केस

2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक पार्टी चल रही थी, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। इसी दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने यहां छापेमारी की थी, जिसमें ड्रग्स होने की बात सामने आई थी।

इस मामले में अब तक 2 नाइजीरियाई नागरिकों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें आर्यन खान भी शामिल हैं। आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

बता दें कि बुधवार को भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी थी और हाईकोर्ट ने गुरुवार तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। अगर आर्यन खान को गुरुवार और शुक्रवार तक जमानत नहीं मिली तो फिर कोर्ट में दिवाली की छुट्टियां हो जाएगी और शाहरुख के बेटे को 16 दिन और जेल में रहना पड़ सकता है।

आज बॉम्बे हाईकोर्ट की सिंगल-जज बेंच ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा द्वारा दायर जमानत याचिकाओं की सुनवाई गुरुवार 28 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी है।