Move to Jagran APP

बीफ पार्टी देने वाले विधायक रशीद के चेहरे पर फेंकी स्याही, 2 गिरफ्तार

बीफ पार्टी देकर विवादों में आने वाले जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद के ऊपर ¨हदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्याही फेंक दी। यह घटना रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में तब हुई, जब वह पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मामले में दो

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2015 04:31 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2015 08:34 AM (IST)
बीफ पार्टी देने वाले विधायक रशीद के चेहरे पर फेंकी स्याही, 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली। बीफ पार्टी देकर विवादों में आने वाले जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद के ऊपर ¨हदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्याही फेंक दी। यह घटना रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में तब हुई, जब वह पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

loksabha election banner

पुलिस ने मौके से देवेंद्र उपाध्याय व दीपक शर्मा को हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक वह जम्मू-कश्मीर भवन के सामने धरने पर बैठे थे। विधायक रशीद विवादों में तब आए जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट द्वारा राज्य में बीफ पर प्रतिबंध लगा देने के बाद बीफ पार्टी देकर इसका विरोध किया था। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में उनकी पत्रकार वार्ता ऊधमपुर में दो ट्रक ड्राइवरों की भीड़ द्वारा निर्मम पिटाई के मामले को लेकर थी।

ये भी पढ़ेंः बीफ पार्टी देने वाले रशीद की भाजपा विधायक ने की पिटाई

घटना से पहले पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह मटन व चिकन के साथ बीफ का सेवन नहीं करते। बीफ पार्टी का आयोजन इसलिए किया गया था, क्योंकि किसी भी संस्था को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। रशीद पत्रकार वार्ता के बाद टीवी पत्रकारों को बाइट दे रहे थे, तभी दो युवक गौ माता का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाते हुए हाल में दाखिल हुए और बाल्टी में भरी काले रंग की स्याही और मोबिल ऑयल को उनके ऊपर उड़ेल दिया। स्याही की कुछ छींटे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और पत्रकारों पर भी पड़ीं। पकड़े गए दोनों आरोपी हिंदू सेना के कार्यकर्ता बताए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः रशीद ने दी बीफ पार्टी, रैना ने बोला धावा

प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे

हमले के बाद रशीद प्रेस क्लब से बाहर जाने को तैयार नहीं थे। काफी देर बाद वह माने। बाद में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कश्मीरियों के साथ क्या करता है, ये दुनिया को पता चलना चाहिए। आज का हिंदुस्तान मोदी का हिंदुस्तान है, गांधी का हिंदुस्तान नहीं है। उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि पाकिस्तान में तालिबानीकरण है, आज देखिए, हिंदुस्तान में क्या हो रहा है।

जानें क्या कहा लोगों ने

''रशीद पर पत्थर भी फेंक देते तो कोई आश्चर्य की बात न होती। धार्मिक भावना को भड़काना अपराध है। गोहत्या के नाम पर मानवता की हत्या न हो।''

- बाबा रामदेव, योग गुरु

''इंजीनियर रशीद पर हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण है। भारत जैसे एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र में विरोधी विचारधारा को सुनने व उसकी अभिव्यक्ति के लिए स्थान होना चाहिए।''

-मुफ्ती मुहम्मद सईद, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर

''लगातार बढ़ रही असहिष्णुता और हिंसा का वातावरण घोर चिंता का विषय है। इंजीनियर पर हमला अत्यंत निंदनीय है।''

-उमर अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री

''रशीद पर स्याही फेंकने व बीसीसीआइ कार्यालय में गुंडागर्दी जैसी घटनाएं विरोध जताने का सही तरीका नहीं है। यह समाज बांटने की कोशिशें हैं।''

-गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

समर्थकों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

श्रीनगर। निर्दलीय विधायक रशीद इंजीनियर पर स्याही फेंके जाने की घटना के विरोध में उनके समर्थकों ने लालचौक इलाके में प्रदर्शन किया। भाजपा और संघ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे इन लोगों ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जानबूझकर मुस्लिमों के प्रति ¨हसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.