Move to Jagran APP

जयराम बोले, 60 वर्ष से अधिक उम्र के कांग्रेसी निभाएं सलाहकार की भूमिका

कांग्रेस के वरीष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस में 60 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के नेताओं का वक्‍त अब खत्‍म हो चुका है। हैदराबाद में जयराम ने कहा कि जब राहुल गांधी मार्च 2016 या उससे पहले राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनेंगे तो वो अपने

By Edited By: Published: Sun, 18 Oct 2015 02:33 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2015 02:41 PM (IST)
जयराम बोले, 60 वर्ष से अधिक उम्र के कांग्रेसी निभाएं सलाहकार की भूमिका

हैदराबाद। कांग्रेस के वरीष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के नेताओं का वक्त अब खत्म हो चुका है। हैदराबाद में जयराम ने कहा कि जब राहुल गांधी मार्च 2016 या उससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे तो वो अपने साथ बिलकुल नई टीम लेकर आएंगे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता जो 60 का पड़ाव पार कर चुके हैं, उनकी भूमिका महज सलहकारों तक सीमित रह जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से उम्रदराज नेताओं की रवानगी बेहद सम्मानजनक तरीके से होगी ना कि भाजपा की तरह, जिसमें मोदी का अपने वरीष्ठ नेताओं के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था।

जब राहुल पद संभालेंगे तो पार्टी में कोई 'ब्लडबाथ' नहीं होगा। मुझे नहीं लगता राहुल अपने वरीष्ठों के साथ वैसा व्यवहार करेंगे जैसा नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा के साथ किया।

राहुल कब जिम्मेदारी संभालेंगे इस पर उन्होंने कहा कि 2015 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि यह मार्च 2016 तक हो, लेकिन इसके लिए दिन और तारीख राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा और कोई नहीं बता सकता।

कांग्रेस में जनरेशन शिफ्ट तब शुरू हुआ, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव ने पद संभाला था। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी में उच्च पदों पर 30 और 40 वर्ष की उम्र के लोग होना चाहिए, 60 और 70 वर्ष के लोगों का समय अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि आपको देश का प्रतिबिंब होना ही चाहिए जहां औसत उम्र 28 वर्ष है। इसलिए जनरेशनल शिफ्ट जरूरी है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या ज्यादा उम्र के नेताओं को पार्टी से धकेल दिए जाने से पहले ही खुद विदाई ले लेनी चाहिए, रमेश बोले कि पार्टी में उम्रदराज नेताओं के लिए भी जगह है और यह युवाओं के साथ अनुभव का संगम होना चाहिए। हमें जरूर 30 और 40 वर्ष के नेताओं की जनरेशन चाहिए, लेकिन उम्रदराज नेता भी इसमें शामिल होंगे। उन्हें अपना इतने वर्षों का अनुभव पार्टी को देना चाहिए।

पढ़ेंः मोदी सरकार पर सोनिया का वार, NDA को बताया अवसरवादी गठबंधन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.