Move to Jagran APP

चौथे दिन मां कुष्मांडा की हुई पूजा

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा हुई। शुक्रवार सुबह से देवी मंदिरों में मां के दर्शन करने लोग पहुंच रहे थे। जिससे शहर सहित आसपास के देवी मंदिरों में माता के दर्शन करने श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। शहर के बुढ़ीमाई मंदिर, समलेश्वरी मंदिर, बंजारी मंदिर सहित चंद्रपुर

By Preeti jhaEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2015 12:45 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2015 12:59 PM (IST)
चौथे दिन मां कुष्मांडा की हुई पूजा

रायगढ़ । नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा हुई। शुक्रवार सुबह से देवी मंदिरों में मां के दर्शन करने लोग पहुंच रहे थे। जिससे शहर सहित आसपास के देवी मंदिरों में माता के दर्शन करने श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। शहर के बुढ़ीमाई मंदिर, समलेश्वरी मंदिर, बंजारी मंदिर सहित चंद्रपुर के चंद्रहासिनी व नाथलदाई के अलावा धरमजयगढ़ के अम्बे टिकरा में माता के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। इन दिनों क्वांर नवरात्रि की धूम मची है। शहर सहित आसपास के देवी मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना किया जा रहा है। नौ दिनों तक मंदिर में विशेष पूजा की जा रही है। शुक्रवार को नवरात्रि के चौथे दिन माता के नौ रूपों में चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा की गई। सुबह से ही मंदिरों में मां इस रूप के दर्शन करने पहुंच रहे थे।

loksabha election banner

माता के स्वरूप के बारे में कहा जाता है कि मां कुष्मांडा की आठ भुजाएं होती है। मां आठ भुजाओं में अलग-अलग वस्तु धारण किए हुए है। सात हाथों में कमंडल, धनुष-बाण, कमल पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र व गदा है। वहीं आठवें हाथ में सिद्घियों व निधियों को देने वाली जप माला है। नवरात्रि में पूरा शहर भक्तिमय हो गया। शहर के बुढ़ीमाई मंदिर, राजापारा स्थित समलेश्वरी मंदिर, दुर्गा मंदिर, महामाया मंदिर, अनाथालय स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा आसपास के मंदिरों में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे थे। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है। इसको लेकर सभी मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने पूरी तैयारी कर लिया है। साथ मंदिरों में रोजाना शाम को जसगीत का कार्यक्रम किया जा रहा है। चंद्रहासिनी में 50 हजार लोगों ने टेका मत्था नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा के दर्शन के लिए चंद्रहासिनी मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ उमडनी शुरू हो गई थी। लोगों की भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मंदिर प्रांगण में लोगों की काफी भीड़ लगी थी। ट्रस्ट का कहना है कि 108 बाती से मां की विशेष आरती रोजाना किया जा रहा है। वहीं सतचण्डी पाठ भी हो रहा है। भक्तों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो उसके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मां दर्शन करने भक्तों की काफी लंबी लाइन लगी थी। नवरात्रि के चौथे दिन करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने मां चंद्रहासिनी में मत्था टेका है। कई स्थानों पर नौ दिनों तक विराजेगी दुर्गा मां शहर में तीन दिनों तक दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। कई मोहल्ले के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में दस दनों तक मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं शहर के नवागढ़ी, कोतरारोड राजीव नगर, जूटमिल मार्ग सहित अन्य मोहल्लों में नवरात्रि के शुरू दिन से ही माता की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। कोसीर नगर के देवी मंदिर में आस्था के दीप जले कोसीर (निप्र)। कोसीर नगर की ग्राम्य देवी मां कौशलेश्वरी देवी की पुरातात्वीक देवी मंदिर में क्वांर नवरात्रि पर मंदिर में आस्था के दीप जले। देवी मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल व जिला पंचायत सदस्य अरविंद खटकर कोसीर पहुंचे और देवी मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर में जसगीत कार्यक्रम का आयोजन रखा है, मंदिर में दूर दूर से जसगीत गायक आकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे हैं। अम्बेटिकरा मंदिर में नवरात्र की धूम धरमजयगढ़ (निप्र)। शारदीय नवरात्र में अंबेटिकरा मंदिर में प्रथम दिन से ही श्रद्घालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। मां अम्बे के दरबार को इस बार विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है। माता के नौ रूपों की पूजा आराधना के लिए समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं। प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मां अम्बेटिकरा मंदिर सचिव रमेश चैनानी ने बताया गत वर्षों की भांति इस बार भी दर्शनार्थियों को मंदिर तक लाने ले जाने निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्घालु बिना किसी परेशानी के मां के दर्शन का लाभ ले सकें। नगर से प्रत्येक दिन मंदिर तक सुबह से शाम तक श्रद्घालुओं को लाने व ले जाने वाहन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है और प्रतिदिन श्रद्घालु भारी संख्या में मंदिर में उमड़ रहे हैं। बढ़ी मनोकामना ज्योति कलशों की संख्या सामान्यतः शारदीय नवरात्र की अपेक्षा चैत्र नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित करने वालों की संख्या अधिक होती है। इस वर्ष मां की असीम कृपा से चैत्र नवरात्रि की तुलना में शारदीय नवरात्रि में विगत वर्षों की अपेक्षा सर्वाधिक ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। इस साल ज्योति कलश की संख्या लगभग 1100 से अधिक हो गई है जो अब तक सर्वाधिक संख्या है। संभागायुक्त ने मां चंद्रहासिनी के किए दर्शन रायगढ़ (निप्र)। संभागायुक्त सोनमणी बोरा ने क्वांर नवरात्रि की तृतीया को चंद्रपुर पहुंचकर मां चंद्रहासिनी देवी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्याम धावड़े, उपायुक्त श्री झा, एसडीएम आईएल ठाकुर उनके साथ थे। संभागायुक्त श्री बोरा इसके पश्चात में नाथलदाई मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां नाथलदाई मंदिर परिसर में जनसुविधा के कार्यों की मंदिर के पदाधिकारियों से जानकारी ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.